बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा के रहने वाले मोहित लाल महतो की मौत हवा टंकी फटने से हो गई।मृतक के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को सदर अस्पताल में करवाया गया। बताया गया कि मोहित लाल महतो का बगोदर के झरी पुल पर जीटी रोड के पास हवा भरने की दुकान थी।बताया गया कि आज सुबह यह दुकान खोलने गया और टंकी में हवा भरने लगा। इसी बीच टंकी ब्लास्ट कर गई।जिससे इस चिथडे उड़ गए।बाद में आसपास के लोगों नें देखे और पुलिस प्रशासन को इसकी खबर दी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया और इसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से ईसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।