मुफस्सिल क्षेत्र के 16 नंबर चुंजका में रविवार को नौजवान कमेटी की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। शानदार दावते इफ्तार में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक सुदिब्य कुमार सोनू उपस्थित हुए। वही मौके पर हमीद मास्टर, मुफ्ती साहब, अलाउद्दीन, मोहम्मद मतीन, पत्रकार मो चांद,छोटू मास्टर उर्फ शादाब, मौसम, बशीर ,एमडी शाहबाज, शेखू ,सुरेंद्र दास ,गोल्डी शाहनवाज, जाबिर हुसैन ,आसिफ इकबाल ,आदि लोग शामिल थे l यहां तमाम लोगों ने सामूहिक खानपान का लुफ्त उठाया और एक दूसरे को रमजान के पाक महीने की मुबारकबाद दी। साथ ही कौमी सद्भाव का भी संदेश दिया