गावां प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा में शिशु सभा का आयोजन कर शिशु सह कन्या भारती का गठन किया गया। शिशु भारती की बैठक में मुख्य रूप से आचार्य सुजीत कुमार उपस्थित थे जबकि कन्या भारती में की सभा में आचार्या प्रियंका कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थी।
सर्वसम्मती से सागर कुमार को शिशु भारती का अध्यक्ष रोहित कुमार को उपाध्यक्ष, रोहित कुमार को सचिव,आरिफ अली को सेनापति, ऋषि राज को स्वच्छता प्रमुख ,सोनू कुमार को जल विभाग, लाल बाबु को चिकित्सा प्रमुख, रवि कुमार को खोया पाया प्रमुख,नितीश कुमार को बागवानी, ऋषि कुमार को कार्यक्रम प्रमुख, आशीष कुमार को वंदना प्रमुख,शाहनवाज आलम को आज का पंचांग , श्याम कुमार को सुभाषित सुमित कुमार को अमृत वचन एवम रइस आलम को समाचार दर्शन प्रमुख बनाया गया।इसी प्रकार कन्या भारती में सना प्रवीण को अध्यक्ष,राधा कुमारी को उपाध्यक्ष,सुहानी कुमारी को सचिव,संजना कुमारी को सेनानेत्री,नंदनी कुमारी को स्वच्छता प्रमुख,सुरूची कुमारी को जल प्रमुख, आशियाना प्रवीण को चिकित्सा प्रमुख,संजना कुमारी को खोया पाया विभाग,पूनम कुमारी को बागवानी विद्या भारती एवम इशिका कुमारी को कार्यक्रम,राधा एवम अस्मिता को वंदना,आराध्या गुप्ता को आज का पंचांग,परिणीत कुमारी को सुभाषित,अल्का रानी को अमृत वचन,लाड़ली प्रवीण को समाचार दर्शन एवम शीलू कुमारी को घोष प्रमुख बनाया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बी के पांडेय ने सभी प्रमुखों को अपने कर्तव्य व दायित्व से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे।