पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के मक़तपुर स्थित आवासीय कार्यालय में सोमवार को नगर के सैकड़ो नए युवाओ ने संस्कार शाहाबादी के नेतृत्व ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।इस सदस्यता समारोह में अजय सिंह,प्रिंस स्वर्णकार,राज कुमार,साकेत जैन,सौरभ चंद्रवंसी,दीपक गुप्ता,रूपेश पासवान,अरूप यादव,रिसित सिन्हा,बनती कुमार,आशुतोष सिन्हा,विशाल यादव,छोटू चद्रनवंसी, अंकित मेहरा,प्रभात यादव,मानस कुमार,अनिकान्त राणा,सहित सैकड़ों लोगो का निवर्तमान विधायक ने भाजपा का पट्टा और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।वही सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं ने पूर्व विधायक को माला पहना कर सम्मनित किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नीति सिद्धान्त को देखते हुए इन युवाओं नें पार्टी का दामन थामा है।ये सभी युवा आने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग पहली बार करेंगे और यही युवा हमारे देश की रीढ़ है जो भविष्य के निर्माता हैं।इस अवसर पर जिला महामंत्री सुभाष सिन्हा,संत कुमार लल्लू, वीरेंद्र वर्मा,संजय सिंह,उत्तम लाला,अनिल मिश्रा,दीपक शर्मा,प्रकाश दास आदि उपस्थित थे।