जमुआ थाना क्षेत्र के चचघारा में खपरेल मकान में मंगलवार की रात अचानक आग लग जाने से ग्रह स्वामी को काफी नुकसान हुआ।बुधवार को अंचल अधिकारी को आवेदन देकर गृह स्वामी ने क्षतिपूर्ति की गुहार लगाई।बताया गया कि आग कि लपटो में इतनी रफ्तार थी कि तुरंत ही आग फैल गई। बाद में अग्निशमन वाहन को बुलाया गया। जिसके बाद अग्निशमन वहान से पानी की बौछार करते हुए आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। बताया गया अर्जुन महतो के घर में आग लगी थी।इस दौरान अर्जुन महतो ने बताया कि ये लोग एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे।इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई।इस घटना में 400 केजी चावल , मशीन ,घरेलू सामान जल गया।वहीं मावेसी भी घायल हुए हैं।घटना में इन्हें करीबन 2 लख रुपए की क्षति हुई है।