सदर अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवान पर बुधवार को जानलेवा हमला किया गया । घटना में जवान सुनील सिंह घायल हो गए और उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि अस्पताल के वार्ड में बेवजह एक युवक सोया हुआ था। बताया गया कि वह शराब के नशे में था। जिसे देख सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान सुनील सिंह ने उसे अस्पताल से भगा दिया था। इसी बात से नाराज युवक अस्पताल के बाहर होमगार्ड जवान सुनील सिंह का इंतजार कर रहा था। जब सुनील सिंह ड्यूटी के लिए गेट पर पहुंचे तो युवक ने चाकू से इन पर वार कर दिया। पीछे हटने पर सुनील सिंह के कान के समीप चाकू से जख्म आ गया और ये घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ा और नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। लेकिन उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया जिसके बाद पुलिस उसे उठाकर थाने ले गई।










