किसान मंच का आंदोलन बुधवार को 37 वें दिन भी अंबेडकर चौक पर जारी रहा।यहां मंच के सदस्य गांडेय अंचल के बंझा जोगिया टीकुर मौजा कमिटी के अध्यक्ष टेक नारायण सिंह के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना पर किसान डटे रहे। धरना को संबोधित करते हुए किसान मंच के गिरिडीह जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बिना घूस के रजिस्टर टू और खतियान का नकल लेना संवैधानिक अधिकार है फिर भी बिना घूस का रजिस्टर टू और खतियान का नकल इतना आंदोलन के बावजूद भी नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए सिर्फ सरकारी अधिकारी दोषी नहीं है बल्कि उससे ज्यादा दोषी हमारे वो जन प्रतिनिधि हैं जो जमीन के कारोबार में लिप्त होने के चलते किसानों के जायज मांगों के पक्ष में एक शब्द भी नहीं बोल पा रहे हैं। किसानों को आज वैसे जनप्रतिनिधियों को पहचानने की जरूरत है। किसान मंच के संरक्षक अजित कुमार सिन्हा ने कहा कि आज से किसान बगैर घूस का रजिस्टर टू का नकल दिलाने की मांग को लेकर माननीय मुख्य न्यायधीश उच्च न्यायालय झारखंड रांची के नाम पत्र भेजना प्रारम्भ कर दिया है।
आज तिसरी अंचल के गोलगो मौजा कमिटी अध्यक्ष दासो मुर्मू ने सभी साक्ष्यों के साथ मुख्य न्यायधीश को पत्र भेजा है।बताया गया कि बुधवार को किसानों को समर्थन करने जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नुकांत, भाजपा नेता विनय सिंह बसपा के प्रदेश महासचिव शिवकुमार दास, अधिवक्ता बबन खान धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों के मांगों को जायज बताते हुए पूरा समर्थन का भरोसा दिया।