रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड अंतर्गत बरमसिया स्थित पुलिस पिकेट के देखरेख में शनिवार की दोपहर पिकेट के नजदीकी गांव में स्वास्थ्य शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। जांच शिविर में ओड़पोडो, अलगड़िहा, राजोखर, कुरहा, लोरियाटांड़ गांव के ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया। इस स्वास्थ्य शिविर में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे। मलेरिया, ब्लड सुगर, व कोरोना आदि का जांच गहनता से किया गया। जांचोपरांत बीमार लोगों मुफ्त में दवाइयां दी गई। साथ ही कैम्प लगाकर कोरोना का पहला व दूसरा डोज भी लगाया गया।
मौके पर सत्यार्थी फ़ॉन्डेशन के सुरेंद्र त्रिपाठी, मो.आरिफ़ अंसारी, सुरेन्द्र सिंह, वेंकटेश प्रजापति और सतीश मिस्त्री, रंजन कुमार, सुजीत यादव उपस्थित थे।















