गुरुनानक विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना कुमार का कहना है कि पूरे भारतवर्ष मे आजादी की अमृत महोत्सव के निमित्त 75 करोड़ सूर्यनमस्कार का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के निमिय श्री गुरुनानक विद्यालय में भी सूर्यनमस्कार का कार्यक्रम किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मियों ने इसमें भाग लिया और 13 चक्र सूर्यनमस्कार का अभ्याश किया। प्रधानाचार्या ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक पूर्ण योग कसरत है जिसे करने से हम अपने आप को स्वस्थ और मजबूत रख सकते हैं इसे हमें नियमित रूप से प्रतिदिन अभ्यास करना चाहिए ।
उन्होंने सभी शिक्षक ,शिक्षिकाओ एवं कर्मियों से आग्रह भी किया कि सभी अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए इसे प्रतिदिन अपने घर पर करें।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विद्यालय की प्रधानाचार्या के अलावे शारीरिक शिक्षक अमित स्वर्णकार , ब्यूटी बनर्जी एंग सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मियों का सहयोग रहा।










