नगीना सिंह रोड स्थित ‘मीडिया हाउस गिरिडीह’ में मकर संक्रांति पर मंगलवार को 4 बजे तक खान-पान का कार्यक्रम किया गया। यहां शहर के कई प्रमुख लोग पहुंचे और मीडिया हाउस गिरिडीह टीम का उत्साहवर्धन किया। साथ ही खान-पान और गीत संगीत के कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर सिटी न्यूज़ का इयर प्लानर और मीडिया हाउस के कैलेंडर की लॉन्चिंग नगर थाना प्रभारी शैलेष प्रसाद,मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, सिटी न्यूज़ के चीफ एडिटर अभिषेक सहाय, मीडिया हाउस गिरिडीह के प्रमुख पीयूष सागर आदि ने किया।
इस दौरान मीडिया हाउस गिरिडीह को पतंग के साथ आकर्षक ढंग से सजाया गया था।कार्यक्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगन टोपनो, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी,एएसआई प्रमोद प्रसाद,वरीय शिक्षक फणींद्र प्रसाद, पत्रकार निशांत गुप्ता, निशांत मिश्रा,प्रेम सागर,विष्णु स्वर्णकार,उज्ज्वल यादव,पी एन सिंह ,मो ताज हुसैन समेत मीडिया हाउस गिरिडीह की पूरी टीम मौजूद थी।