होली को लेकर पूरे शहरी क्षेत्र का माहौल उत्साह से भर गया है। होलिका दहन के बाद जगह-जगह होली खेलने और एक दूसरे को बधाइयां देने का दौर देखने को मिला।
धूमधाम से मनाया जा रहा गिरिडीह में होली का त्योहार, बच्चे बुजुर्ग महिला एक दूसरे को लगा रहे रंग व कीचड़
होलिका दहन के बाद शुक्रवार को मकतपुर समेत पूरे शहरी क्षेत्र में धूमधाम से होली का उत्साह देखने को मिला। कोरोना की वजह 2 वर्षों तक लोग चाहकर भी किसी ने त्यौहार धूमधाम से नहीं मनाया । लेकिन इस बार कोरोना के खत्म होने के बाद गिरिडीह जिले में धूम धाम से होली पर्व मनाया जा रहा है। सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली मना रहे हैं। स्थिति ऐसी आ पड़ी है कि बच्चे तो बच्चे, बड़े, बूढ़े और महिलाएं भी एक दूसरे को किचड लगाकर होली मना रहे हैं। लोग जबरन नाले से कीचड़ निकालकर एक दूसरे पर डालने की कोशिश कर रहे हैं लोग भाग भी रहे हैं तो कहीं साथ मिलकर कीचड़ से होली खेल रहे हैं ।










