दैनिक जागरण के खबर के मुताबिक धनबाद से गिरिडीह के बीच रेल लाइन बिछाई जाएगी। रेलवे ने धनबाद-गिरिडीह रेल लाइन प्रोजेक्ट चालू करने की घोषणा कर दी है। 70.70 किमी लंबी रेल लाइन तकरीबन 50 किमी धनबाद क्षेत्र में होगा। रेलवे की ओर से बताया गया कि इस प्रोजेक्ट के लिए 300 करोड़ स्वीकृत है। नई रेल लाइन निर्माण के लिए विभागीय प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।










