गिरिडीह पुलिस की टीम मंगलवार को अचानक सिहोडीह पहुंची और झामुमो नेता पप्पी सिंह के आवास में दबिश दी।इस दौरान पप्पी सिंह की खोजबीन की गई।पप्पी सिंह के घर में नहीं रहने की सूरत में उसके बाबत पूछताछ की गई।इसी बीच पप्पी सिंह का ड्राइवर छोटू चंद्रवंशी पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। इस क्रम में पप्पी सिंह के भाई बाजो सिंह के घर में पुलिस लिखा हुआ एक बुलेट को जप्त किया गया। मौके पर पचंबा क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक श्याम कुमार महतो, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, एएसआई प्रमोद प्रसाद सदल बल मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ भी नहीं बताया है और इस तरह असल मामले का खुलासा नहीं हो पाया। सूत्रों का कहना है कि एक महिला के गायब होने से जुड़े मामले को लेकर पुलिस ने दबिश दी है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।