Giridih News: प्रतिबिम्ब पोर्टल से मिली सूचना के आधार पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गाँव में पुलिस ने छापेमारी कर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी साइबर क्राइम आबिद खाँ ने किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अदालत अंसारी (26), समीर अंसारी उर्फ इसाक अंसारी (24) और समसुद अंसारी (23) शामिल हैं, जो सभी फुरसोडीह, बेंगाबाद के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से 04 मोबाइल फोन और 05 सिम कार्ड बरामद किए हैं।
ये अपराधी गर्भवती महिलाओं को मा’तृत्व राशि और एयरटेल पेमेंट बैंक खाते बंद होने का डर दिखाकर ठगी कर रहे थे। इन पर साइबर थाना में कांड सं. 08/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
