लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बुधवार को 10 बजे से ही बड़ा चौक समेत अन्य चौक-चौराहों पर चहल-पहल देखने को मिली। खरीदारी के लिए व्रतियों और लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। मकतपुर, बड़ा चौक, टॉवर चौक, हुट्टी बाजार समेत पूरे बाजार में फल व पूजा समाग्रियों के दुकानों में भीड़ रही। पूरे बाजार में सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर फल व पूजा समाग्रियों के कई अस्थायी दुकान लगाए गए है। वहीं बांस से बने सूप, डाली, दउरा लेने के लिए भी भीड़ देखने को मिली। कुल मिलाकर छठ महापर्व को लेकर पूरा बाज़ार गुलज़ार रहा ओर लोगों ने जमकर खरीदारी किया।