गावां के खरसान गांव में ट्रैक्टर दुर्घटना में घायल नाबालिग की घटना के पांचवे दिन मंगलवार शाम मौत हो गई। शव को बुधवार को 2 बजे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
बताया गया कि गावां थाना क्षेत्र के खरसान निवासी कैदार पासी का 13 वर्षीय पुत्र आदित्य राज चौधरी बीते शुक्रवार को एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गया था। बताया गया कि ट्रैक्टर बालू लोड करने पछियारीडीह सकरी नदी गया था। इसी दौरान रास्ते में कहीं दुर्घटना में यह गंभीर रूप से घायल हो गया था। ट्रैक्टर चालक खरसान निवासी चंदन यादव घायल नाबालिग को उसके घर पहुंचा कर घटना की जानकारी किसी को नहीं दिया था। नाबालिग ने अपनी दादी लीलावती देवी को घटना में घायल होने की जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। लेकिन नाबालिग ठीक नहीं हुआ।
बाद में इलाज हेतु दादा-दादी ने भाड़ा गाड़ी पर बैठा कर इसे नानी घर बगदेडीह भेज दिया। जहां पर उसके नाना राजकुमार चौधरी ने लोकल स्तर पर इलाज कराया। जिसके बाद मंगलवार को उसके नानी फुलवा देवी और मौसा बिरजू चौधरी उसे इलाज के लिए नवादा लेकर गए। नवादा में डॉक्टर नहीं मिलने से इसका इलाज नहीं हुआ। उसके बाद सभी वापस आ गए। गावां पहुंचते ही नाबालिग बच्चा खून की उल्टी करने लगा। जिसे देख कर परिजन आनन फानन में इसे गावां सीएचसी लेकर पहुंचें जहां पर डॉक्टर हबीबुल्लाह खान ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। बुधवार की सुबह नाबालिग का शव लेकर परिजन गावां थाना पहुंच गए और लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। नाबालिग लड़का तीन भाई है और वह दूसरे नंबर में है। वहीं थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि स्वजनों के द्वारा आवेदन थाना में दिया गया। शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है। इधर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।