लोदी गांव में चाचा व भतीजा को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। शुक्रवार को 10 बजे इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। घायल लोदी निवासी सुधीर यादव व इनका भतीजा महेश यादव है। घायल सुधीर यादव ने बताया कि यह गिरिडीह बाजार में बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने का काम करते है और बाजार में ही रूम रेंट पर लेकर रहते है। गुरुवार शाम को यह ट्यूशन पढ़ा रहे थे। इनके भतीजे महेश ने फ़ोन करके इनको सूचना दिया कि इनकी एक चचेरी बहन है उसके साथ पड़ोसी भगीरथ पंडित और प्रदीप पंडित कुछ गलत करने का प्रयास किया है। जिसके बाद यह ट्यूशन पढ़ाने छोड़कर घर जाने लगे।
इसी बीच लोदी मोड़ के समीप दूसरे पक्ष के लोग पहले से खड़े थे। अचानक वह लोग चाकू निकाले और इनके भतीजे व इनके ऊपर चाकू से तीन से चार बार वार कर दिया और जब इनके गावं के लोग आने लगे तो वह लोग भाग निकले। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को उठा कर सदर अस्पताल लाया, जहां दोनो को भर्ती कर लिया गया है। इधर घटना को लेकर मुफ़स्सिल पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। दोनों आरोपी फरार बताये जा रहे है। घटना की सूचना पर जेएलकेएम के प्रत्याशी नवीन आनंद भी सदर अस्पताल पहुंचे और हाल चाल लिया। बताया जा रहा है दोनों जेएलकेएम के कार्यकर्ता हैं।