लोकायनयनपुर के काली पहाड़ी क्षेत्र के घने जंगल में ड्रोन के मदद से अवैध शराब को बरामद किया गया। जब्त शराब को मंगलवार 4 बजे बरमसिया उत्पाद डिपो लाया गया। छापामारी में अवैध संचालित शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ को एवं भट्टी को नष्ट किया गया और अवैध संचालित शराब को जब्त किया गया। साथ ही अवैध संचालित शराब कारोबारी कुल 5 अभियुक्त के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया है।

बताया गया कि जावा महुआ 6 हजार किग्रा और अवैध चुलाई शराब-350 लीटर बरामद हुआ हैं। छापामारी का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया। छापामारी दल में रवि रंजन, अमित कु. चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक, लोकायनयनपुर थाना, निरज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, सिंहडीह थाना, शशिभुषण कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद, नवादा ज़िला, बिहार, नीतिश कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद, नवादा ज़िला, बिहार एवं अन्य जवान शामिल थे।