दिनांक 13.08.2024 को पपरवाटांड स्थित वादी लखेन्द्र सिंह के घर में चोरी की घटना सामने आई थी। अपराधियों ने ताला तोड़कर घर में घुसकर अलमारी तोड़ी और उसमें रखे जेवरात, नकद राशि, लैपटॉप, मोबाइल, पूजा के बर्तन और मूर्तियाँ चुरा लीं। इस घटना के संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक महोदय, गिरिडीह के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय, सदर गिरिडीह के नेतृत्व में पु0नि0 सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और अन्य पुलिस बल ने एक संघन छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान कुल 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, 02 विधि विरुद्ध किशोरों को निरुद्ध किया गया, और चोरी का सामान खरीदने वाले 03 व्यक्तियों को भी पकड़ा गया। चोरी गए मोबाइल, जेवरात, लैपटॉप, पूजा के बर्तन और मूर्तियाँ बरामद की गईं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची:
बजरंगी दास (उम्र 19 वर्ष), साकिन- जोरबाद, थाना-पचम्बा
बादल कुमार भुईया (उम्र 19 वर्ष), साकिन- जोरबाद, थाना-पचम्बा
दीपक ठठेरा (उम्र 27 वर्ष), साकिन- महादेव तालाब, थाना-नगर
दीपु साव (उम्र 24 वर्ष), साकिन- 20 नं0 कोलडीहा, थाना-मुफ्फसिल
प्रदीप स्वर्णकार (उम्र 49 वर्ष), साकिन- बड़ा चौक गिरिडीह, स्थायी पता- पलसपाई, थाना-दासपुर, जिला-मिदनापुर
जप्त सामान की विवरणी:
ओप्पो रेनो 6 प्रो मोबाइल
एचपी कंपनी का लैपटॉप
दो जोड़े चांदी के कंगन
पांच सिंदूर के डब्बे
एक जोड़ा पायल
एक जोड़ा बिछिया
पितल की 07 मूर्तियाँ
पूजा करने का बर्तन