चौकीदार पद पर सीधी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक जांच परीक्षा 5 और 6 दिसंबर को होगी। शुक्रवार को 5:00 इसकी जानकारी डीसी ऑफिस से दी गई। बताया गया कि शारीरिक माप, शारीरिक जाँच एवं दौड़ 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को गिरिडीह स्टेडियम और मुफ्फसिल थाना के नजदीक मैदान में होगी। वहीं जो लोग छूट जायेगे इनकी परीक्षा 7 दिसंबर को होगी। 7 दिसंबर को रिजर्व डे रखा गया है।
अभ्यर्थियों को चौकीदार नियुक्ति का प्रवेश पत्र, 2 पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो ,सरकारी फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। सभी सफल अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को प्रातः 6:00 बजे से 9:00 बजे तक गिरिडीह स्टेडियम, गिरिडीह और मुफस्सिल थाना के नजदीक मैदान में निश्चित रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।