पचंबा क्षेत्र में हुए एक हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस में तीन आरोपियों को दबोच लिया है। मंगलवार को एसपी डॉ विमल कुमार 4 बजे पपरवाटांड कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। बताया कि चार मार्च की रात को अज्ञात अपराधियों के द्वारा डुमरी थाना क्षेत्र के ससारको के रहने वाले उमेश दास की हत्या पचंबा स्थित बुढ़वा आहार के पास कर दी थी। मामले को लेकर मृतक के भाई राजदेव दास के द्वारा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके आधार पर पचम्बा थाना में पुलिस ने कांड दर्ज किया था।

इस बाबत एसपी ने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी कौशर अली के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और लगातार छापेमारी कर की गई। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर हत्या कांड में संलिप्त 31 वर्षीय हरि लाल दास, 19 वर्षीय बसन्त कुमार दास, 59 वर्षीय सोमर दास के घर पर छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया पुलिस दबिस के कारण सभी अपराधी भागने के फिराक में थे। गिरफ्तारी के बाद तीनों अभियुक्तों ने अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त डंडा एवं खून पोछने के लिए प्रयोग में लाये गए गमछा को बरामद किया।