गिरिडीह, धनवार – पुलिस ने सोमवार देर शाम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़े बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने छह चोरी की मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जबकि गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरजो की ओर से चोरी की नीले रंग की अपाची बाइक लाई जा रही है। इरगा नदी के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया, जहां पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, चालक बाइक मोड़कर भागने लगा लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनउवर अंसारी के रूप में हुई है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह अपने साथियों अब्दुल सत्तार अंसारी और आजाद अंसारी के साथ मिलकर चोरी की बाइकें गैरेज में मॉडिफाई कर बेचने का धंधा करता था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीनों के ठिकानों से कुल छह बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए।
इस पूरे अभियान का नेतृत्व धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने किया, जिसमें अन्य थाना व ओपी प्रभारी भी शामिल थे। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी।