सिरसिया स्थित खाद आपूर्ति विभाग के गोदाम का औचक निरीक्षण मंगलवार को सदर प्रखंड के उप प्रमुख कुमार सौरभ ने किया। इस मौके पर भारी अनियमित देखी गई। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि एजीएम की अनुपस्थिति में उसके भाई एवं अन्य रिश्तेदार मौजूद रहकर रजिस्टर मेंटेन का काम कर रहा था। वही अनाज को गाड़ी में वितरण करने के लिए कार्य करवा रहा था। यह भी पाया गया की DSD के संवेदक भी अनुपस्थित थे। उनके गैर मौजूदगी में भी AGM के भाई एवं अन्य रिश्तेदार इन गंभीर कार्य में लगे थे। कुमार सौरभ ने बताया कि पहले भी निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाया गया था। इस तरह की जवाब देही घोर लापरवाही है सरकार वेतन एजीएम को देती है लेकिन उनके भाई और रिश्तेदार कार्य पर लगे रहते हैं। कहां की वरीय पदाधिकारी को इस संबंध में लिखित और मौखिक रूप से जानकारी दी जाएगी और कार्रवाई की मांग की जाएगी।