गांडेय के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के धावाटांड़-तिलोबोनी गाँव के एक घर में शनिवार को करीब 12 बजे आग लग गई। इस घटना में घर में रखा बिचाली, लकड़ी, कपड़ा समेत 50 हजार रुपए की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। घटना की सूचना पर ग्रामीण जुटे तथा गृहस्वामी के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया पर तबतक आग पूरी तरह घर के चारों तरफ फैल चुका था। जिससे घर में रखा बिचाली, लकड़ी, कपड़ा धान समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी धानेश्वर टूड्डू ने बताया कि शनिवार को 12 बजे के करीब अचानक उसके घर से धुआं उठने लगा। देखा तो घर में आग लगा हुआ था, हो हल्ला पर ग्रामीण जुटे तबतक आग धधकने लगा। आगलगी से करीब 50 हजार रुपए की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। घटना को लेकर भुक्तभोगी धावाटांड़ निवासी धानेश्वर टूड्डू ने सीओ को आवेदन देकर घटना से अवगत कराते हुए आपदा राहत कोष के तहत मिलने वाली सहयोग की मांग की है।