गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव ने बुधवार को 3 बजे बड़ा चौक स्थित केंद्रीय पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त को अपने बीच पाकर विद्यार्थी बेहद उत्साहित नजर आए।

surprise inspection at central liberary bada chowk
इस दौरान डीसी ने कक्षा संचालन, पुस्तकों की उपलब्धता, बेंच-डेस्क की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और शौचालय की सफाई जैसे बिंदुओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

gave proper directions
मौके पर छात्र-छात्राओं से संवाद कर पुस्तकालय में बहाल की जाने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।साथ ही बच्चों से किताबो की जरूरत पर बातचीत की। उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनकी तैयारियों के बारे में जाना और आवश्यक सुझाव दिए।

conversation with aspirants
साथ ही छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कंपीटिशन की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसके पश्चात पुस्तकालय के समस्त परिसर का भ्रमण कर आधारभूत संरचना से संबंधित विविध जानकारी प्राप्त की। पुस्तकालय भवन के भीतर पुस्तक संग्रह सभागार, पठन सभागार सहित उपलब्ध सभी संसाधनों व उनका प्रयोग आदि का अवलोकन किया।

Learned about the preparations of the students
अवलोकन के क्रम में उपायुक्त के द्वारा पुस्तकालय में संग्रहित विविध पुस्तकों आदि के साथ ही पुस्तकालय में अध्ययन करने आने वाले छात्र-छात्राओं आदि की संख्या से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की गई। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, वसीम अहमद, गोपनीय प्रभारी, कौशिक अप्पू समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।