गांडेय में क़रीब 25 करोड़ की लागत से बनने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क समेत चार ग्रामीण सड़क का विधिवत शिलान्यास गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शुलभ सड़क लोगों की सहुलियत का सबसे बड़ा माध्यम है। इससे जुड़कर लोग आवागमन के साथ व्यापार एवं अपनी आवश्यकताओं को पुरा करतें हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय आमजनों से जो वादा किया था, उसे पुरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान लोहारी से मरगोडीह तक दो करोड़ की लागत से बनने वाली साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी सुदृढ़ीकरण ग्रामीण सड़क का शिलान्यास किया गया। जबकि तीन करोड़ की लागत से बनने वाली उदयपुर के तिलजोरी सीमाना से चे़गरबाद तक साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास किया गया। इस दौरान एक करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गांडेय पुराना स्वास्थ्य केंद्र से बजरंगबली तक सवा तीन किलोमीटर लम्बी सड़क समेत पीडब्ल्यूडी के तहत् बैंक मोड़ से परतापुर तक 17 करोड़ की लागत से बनने वाली दस किलोमीटर लम्बी सड़क का भूमिपूजन किया गया।
बाद में गांडेय झामुमो पार्टी कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याओं के बाबत जानकारी ली। मेदनीसारे में डिग्री कॉलेज निर्माण के बाद हैंड ओवर पर उन्होंने कहा कि जल्द ही युनिवर्सिटी को हैंड ओवर किया जाएगा। ब्लाक कैम्पस में एक साल से पानी की समस्या पर उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर राज्यसभा सांसद डा. सरफराज अहमद, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित,जिला महासचिव महालाल सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी, प्रखंड सचिव भैरो वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थें।