सर जे सी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में झारखंड सरकार और झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में निर्मित इंग्लिश लैंग्वेज लैब का उद्घाटन सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। उद्घाटन के पूर्व बाल संसद के पदाधिकारीयों ने विधायक और अतिथियों का तिलक चंदन पुष्प वर्षा और बुके देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि झारखंड के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में लैंग्वेज लैब की स्थापना की जा रही है। इसी कड़ी में आज सबसे पहले लैब का उद्घाटन गिरिडीह के विद्यालय में हुआ।
विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि निजी विद्यालयों की तर्ज पर लगातार सरकार और विद्यालय परिवार विद्यालय को अपडेट और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रतिबद्ध है। लैंग्वेज लैब के उद्घाटन से जिसमें स्मार्ट क्लासरूम के साथ-साथ 35 कंप्यूटर सेटअप जिसमें लैंग्वेज सॉफ्टवेयर के साथ पूरी कंटेंट उपलब्ध है, छात्राओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। हमारे पास अंग्रेजी के शब्दकोष्ठ होते हैं लेकिन उन शब्दों के लिसनिंग रीडिंग राइटिंग और प्रनंसीएशन कैसे प्रभावशाली हो इस इस लैब के माध्यम से छात्राएं समझ पाएंगे और जान पाएंगे। जिससे अंग्रेजी बोलने के साथ-साथ उनके फैसियल एक्सप्रेशन प्रभावशाली होगा।
प्रचार मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने कहा की उम्मीद है सरकार की परिकल्पना विद्यार्थियों के पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के साथ-साथ अंग्रेजी शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि करेगा। माननीय विधायक ने मौके पर झारखंड अदिविद्य परिषद के निदेशक श्री आदित्य रंजन से फोन पर बात करके सभी जिलों के लिए क्षेत्रीय भाषा को इस लैब में शामिल करने का आग्रह किया जिसे निदेशक महोदय ने अगले 15 दिनों में अपडेट करने का आश्वासन दिया। इस विशेष कार्यक्रम में विद्यालय एमसी की अध्यक्षता मनोरमा देवी, वार्ड पार्षद रणजीत यादव, एसएमसी सदस्य करण कुमार के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।