9 सितंबर को मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन का आगमन गिरिडीह में होगा। इसी को लेकर डीसी ऑफिस में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि आगामी 9 सितंबर को मुख्यमंत्री,”आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिसे लेकर सारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ व दुरुस्त किया जा रहा है। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारी पहले से पूर्ण कर लें। साथ ही सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को गति के साथ करें। ताकि उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराया जाय। आगे उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर जो भी कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उसे तत्काल रूप से पूर्ण करें। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले मुख्य अतिथि के अलावा सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल में पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लें।
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, उप नगर आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।