बड़गाई जमीन घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो धनबाद की टीम ने बुधवार को शास्त्री नगर के एक आवास छापा मारा।बताया गया कि हजारीबाग एसडीओ शैलेश सिन्हा के आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है।जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम ने हजारीबाग, गिरिडीह, रांची, और चाईबासा के विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
बड़गाई जमीन घोटाले के मामले में रांची के बरियातू थाना में पहले से ही एफआईआर दर्ज है, जिसमें शैलेश सिन्हा का नाम सामने आया था। उस समय वे बड़गाई और हेहल अंचल में पोस्टेड थे। अब इस मामले की जांच एसीबी कर रही है।एसीबी की एक टीम ने गिरिडीह के शास्त्री नगर में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी उदय शंकर प्रसाद और उनके पुत्र रिंकू सिन्हा के घर भी छापेमारी की है।बताया गया कि उदय शंकर प्रसाद के तीन पुत्र सरकारी विभाग में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं, जिनमें शैलेश कुमार हजारीबाग के एसडीओ, विकास कुमार सिन्हा रांची के एजी ऑफिस में, और नीलेश कुमार साहिबगंज के एक्साइज विभाग में पदस्थापित हैं। वहीं, रिंकू सिन्हा साईं मार्बल के मालिक हैं।
बड़गाई जमीन घोटाला झारखंड के चर्चित भूमि घोटालों में से एक है, जिसमें बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन को हड़पने और अवैध रूप से बेचने का आरोप है। इस मामले में कई बड़े नाम शामिल हैं और इसकी जांच एसीबी द्वारा की जा रही है।