चौकीदार भर्ती की परीक्षा में शारीरिक जांच की वीडियो ग्राफी के आधार पर मेघा सूची में सत्यापित करने की मांग को लेकर सोमवार को 11 बजे कुछ अभ्यर्थी डीसी ऑफिस पहुंचकर डीसी के नाम आवेदन दिया। दिए गए आवेदन में मांग किया गया कि पलामू जिला के तरह गिरिडीह जिला में भी चौकीदार भर्ती का शारीरिक जांच का वीडियोग्राफी के हिसाब से मेघा सूची की लिस्ट तैयार कर प्रकाशित किया जाए। बताया गया कि 357 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रकाशित किया गया। वही 28 अभ्यर्थियों को वेटिंग में रखा गया है। कहा कि अंतिम रिजल्ट जो प्रकाशित किया गया उसमें वैसे अभ्यर्थियों का नाम नहीं प्रकाशित किया गया जिन्होंने बेहतर दौड़ किया था। इस दौरान इन अभ्यर्थियों ने सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव से भी मुलाकात किया और अपनी समस्याओं को रखा। श्री यादव ने उपायुक्त से बात कर सच्चाई से जांच कराने की मांग की।