गिरिडीह
आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरिडीह-बोकारो सीमा पर कुलगो स्थित घंघरी टोल प्लाजा के पास से प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली से लदे एक ट्रक को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रक (संख्या RJ09GF1357) को जब्त कर थाना लाया गया, वहीं चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

thai mangur fish
पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सतीश महतो ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि जीटी रोड के रास्ते बंगाल से थाई मांगुर मछली की अवैध तस्करी की जा रही है। गुरुवार को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने इस ट्रक की जानकारी दी और उसे रोकने का निर्देश दिया। इसी सूचना के आधार पर सतीश महतो के नेतृत्व में सांसद प्रतिनिधि सुरेश महतो, पिंटू कुमार, सुनील महतो, संतोष पंडित, विजय महतो आदि कार्यकर्ताओं ने ट्रक को टोल प्लाजा के पास रोककर जांच की।

inspection of truck
जांच में ट्रक में बड़ी मात्रा में थाई मांगुर मछली पाई गई। ट्रक चालक ने जोहार रोड लाइन कोलकाता का दस्तावेज दिखाया, जिसमें जीवित मछली लदे होने का उल्लेख था। कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रणीत पटेल और पुलिस बल ने ट्रक को जब्त कर थाना लाया और चालक की गिरफ्तारी की।

banned in india
थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त मछलियों के नमूने को जांच के लिए रांची भेजा गया है। जांच रिपोर्ट में यदि यह पुष्टि होती है कि मछली थाई मांगुर है, तो मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

driver arrested
गौरतलब है कि थाई मांगुर मछली पर भारत सरकार ने पर्यावरण और स्वास्थ्य कारणों से प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद इस मछली की अवैध तस्करी का सिलसिला जारी है।