पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर स्थित नवदीप नर्सिंग होम में बुधवार सुबह 5 बजे प्रसव के लिए भर्ती एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा किया। इस मामले में सहिया और कुछ अस्पताल के बिचौलियों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आई। बताया गया कि राजेंद्र नगर निवासी मुकेश गोस्वामी की पत्नी प्रीति देवी को मंगलवार रात में चैताडीह स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इसकी स्थिति को अस्पताल कर्मियों ने नाजुक बताई और कुछ सहिया और अस्पताल के दलालों ने इसे नवदीप नर्सिंग होम पहुंचा दिया। बताया गया कि महिला का ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ था। परिजनों ने बताया कि रात के 2 बजे इसे नर्सिंग होम में शिफ्ट किया गया। जिसके बाद इलाज के दौरान सुबह 5 बजे इसकी मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल के कर्मियों ने इसके शव को वापस चेताडीह सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया। लेकिन परिजन फिर महिला के शव को लेकर नवदीप नर्सिंग होम पहुंचे और हंगामा किया। साथ ही मुआवजा देने की मांग की।
मामले की सूचना मिलते ही पचंबा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने बुझाने का काम किया। फिलहाल परिजन मुआवजे को लेकर डटे हुए हैं