धनवार प्रखंड के उत्तरी डोरंडा पंचायत अंतर्गत ग्राम चटनियांबर में 2 लाख 49 हजार की लागत से मुखिया मद से बना पीसीसी के नीचे का एक बड़ा हिस्सा बह गया जिससे इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ है। यह पीसीसी सड़क चटनियांबर ग्राम से होते हुए कुसमा टील्हा रोड तक जाती है और इस रास्ते से लगभग दो हजार लोगों का प्रतिदिन आना जाना होता है।

बीते लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से पीसीसी सड़क के किनारे खेत मे ज्यादा पानी जमा हो जाने के कारण सड़क का एक बहुत बड़ा हिस्सा बह गया है जो बहुत बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहा है। इस संबंध में समाजसेवी सह आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश मिश्र के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क को बनाने की मांग की गई है। वहीं स्थानीय मुखिया से बात करने पर बताया गया कि यह पीसीसी सड़क वर्ष 2019 में मुखिया मद से 2 लाख 49 हजार के लागत से बनाया गया था। सड़क टूट जाने की जानकारी मिली है जिसका तत्काल कुछ व्यवस्था किया जा रहा है और जल्द ही पीसीसी को तोड़कर ठीक से बनाया जाएगा।