पचंबा थाना क्षेत्र के परसाटांड में टोटो पलटने से रविवार 10 बजे एक बच्ची की मौत हो गई। बताया गया कि तिवारीडीह निवासी प्रभात कुमार दाश की 3 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी की मौत हुई है। बताया गया कि प्रभात कुमार दास अपने परिवार के साथ जमुआ की ओर टोटो में बैठकर जा रहे थे। तभी परसाटांड के पास टोटो पलट जाने से उसमें सवार लोग घायल हो गए। घटना में ज्यादा घायल एक बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजन बेहद व्याकुल हो उठे। बाद में बच्ची के शव को लेकर मृतक के पिता उसे घर ले गए।