गिरिडीह:
शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का दूसरा चरण गुरुवार की सुबह से ही गिरिडीह नगर निगम द्वारा शुरू किया गया। लेकिन शहर के पद्दम चौक के जेवर दुकान, वारसी ज्वेलर्स और पद्म टेक्सटाइल्स के उपर लगे शेड को नगर निगम ने जेसीबी से तोड़ा । तो स्थानीय दुकानदारों समेत काफी संख्या में लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगो के विरोध के कारण सदर एसडीएम विषालदीप खलको, सदर सीओ रामभूषण प्रसाद, डीटीओ रोहित सिन्हा को अभियान बंद कर वहां से जाना पड़ा। विरोध कर रहे लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा कि वारसी ज्वेलर्स और पदम टेक्सटाइल्स मेन रोड से काफी अंदर है। इसके बाद भी नगर निगम ने जेसीबी से दोनो दुकानों के उपर लगे शेड को तोड़ दिया। हालाँकि हालात को देखते हुए नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी पुलिस जवानों के साथ पदम चौक पर ही तैनात थे।
इसे पहले शहर के कोर्ट रोड, टावर चौक, साहबादी मार्केट के सामने से फुटपाथी सब्जी और फल दुकानों को बलपूर्वक वहाँ से हटाया गया। तो कई स्थाई दुकानों के उपर लगे शेड को जेसीबी से तोड़ा गया। इस दौरान रत्न माइका कंपनी के कर्मियों को सदर एसडीएम विषालदीप और डीटीओ रोहित सिन्हा ने रोड पर रखे एक बेकार गाड़ी और स्क्रैप को लेकर जमकर फटकार लगाया। जबकि शहर के काली बाड़ी चौक में ही एक दुकान के उपर लगे शेड को तोड़ दिया गया। तो काली बाड़ी चौक के समीप कई दुकानों के उपर लगे शेड को जेसीबी से तोडा गया अभियान चलाते हुए अधिकारी पदम चौक के समीप पहुंचे। और वारसी ज्वेलर्स के साथ पदम टेक्सटाइल्स के शेड को तोड़ा। तो लोगो ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद ही अभियान को बंद करना पड़ा।


















