गिरिडीह नगर थाना प्रभारी आर एन चौधरी के दिशा-निर्देश पर गिरिडीह-बेंगाबाद स्थित सिहोडीह पूल पर आज सुबह वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत बिना नंबर प्लेट लगे वाहन, तीन सवारी वाले मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट-मास्क के चलने वाले, चार पहिए वाहनों में तीन से ज्यादा सवारी लेकर जाने वाले, बिना ई पास के जिले या राज्य के बाहर से आने वाले वाहनों तथा बेवजह बिना किसी वैध काम के इधर उधर भटकने वाले वाहनों इत्यादि की चेकिंग की गई साथ ही साथ उनका चालान भी काटा गया। बताया गया कि कोरोना बीमारी से बचाव के मद्देनजर झारखण्ड सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार संपूर्ण राज्य में प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी में लगी हुई है। फिर भी कई लोग कोरोना गाइडलाइन की परवाह न करते हुए बेवजह बाजार में भीड़ लगा रहे हैं। जिले के बाहर आने-जाने के लिए ई पास अनिवार्य है फिर भी लोग बिना ई पास के ही आवागमन कर रहे हैं। इससे कोरोना का खतरा बने रहने की संभावना है। जिस कारण ऐसे लोगों पर थोड़ी सख्ती बरतते हुए चालान भी काटा जा रहा है। साथ ही बिना किसी कारण के बेवजह घूमने वालों के साथ भी प्रशासन सख्ती से पेश आती दिखी और भविष्य के आने वाले खतरे को देखते हुए लोग सावधानी बरत सकें।