रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड अंतर्गत जमडार, माल्डा, पिहरा,पटना एवं गावां का बुधवार को खोरीमहुआ एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी मुकेश कुमार और बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने भ्रमण कर लोगों से शांति पूर्ण माहौल में बकरीद त्यौहार मनाने का अपील किए।
इस संबंध में खिरोमहुआ एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बकरीद का त्यौहार को लेकर गावां थाना क्षेत्र का भ्रमण कर शांति पूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने का अपील किया गया है और पूरे क्षेत्र से शांति पूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की सूचना है।साथ ही उन्होंने लोगों कहा की क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या या घटना हो हो तो तुरन्त पुलिस प्रशासन को सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई किया का सके।