रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड स्थित नगवां में विगत दिनों मोबाइल दुकान से चोरी के मामले में गावां पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त गांव में मां टेलिकॉम नामक दुकान से सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर नकद राशि समेत चार मोबाइल फोन, 15 डिसप्ले समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली थी। मामले को लेकर दुकान के संचालक विक्की बरनवाल के द्वारा गावां थाना में आवेदन दिया गया था।
इस बाबत थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज व मोबाईल लोकेशन के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की छानबिन की जा रही है।