गावां थाना क्षेत्र के शाहपुर में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। अगलगी में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया व जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इस संबंध में मो करीम मियां पिता स्व हुसैन मियां ने बताया कि ईद के लिए गुरुवार को ही बैंक से बीस हजार नगद, कपड़ा व राशन खरीद कर लाये थे। घर में खाना बनाने के दौरान अचानक गैस लीक हो गया और पूरा घर में आग लग गई जिससे घर में रखा हजारों रुपए का समान और बीस हजार रुपए जल कर खाक हो गया।