झारखंड की महा गठबंधन सरकार द्वारा 1932 खतियान आधारित नीति और पिछड़ों के लिए 27% आरक्षण लागू किए जाने को लेकर बुधवार को गांडेय झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से पार्टी कार्यालय पर पटाखे फोड़कर एवं एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां जाहिर करते हुए गांडेय महोदा मोड़ तक विजय रैली निकाला गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद वा सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचें। मुख्य अतिथियों के पहुंचते ही आंगनबाड़ी महिला कर्मियों ने सॉल ओढ़ाकर वा गुलदस्ता देकर स्वागत किया। रैली महोदा मोड़ के पास रुककर मुख्य अतिथियों द्वारा सभी को संबोधित किया गया। संबोधित के क्रम में गांडेय विधायक डॉ. अहमद एवं सदर विधायक श्री सोनू ने सूबे के सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहें सराहनीय कार्य को लेकर धन्यवाद का पात्र बताया। इस कार्यक्रम के मौक़े पर गांडेय विधायक प्रतिनिधि महालाल सोरेन,पार्टी जिला उपाध्यक्ष सहनवाज हुसैन, गांडेय प्रखंड पार्टी अध्यक्ष चांदमल मरांडी,20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम मरांडी उर्फ टाइगर, पिंटू हाजरा, रवि वर्मा, मो. जाकिर हुसैन, मो. अख़्तर, मो. शमीम, मो. मकसूद आलम सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद थें।












