गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर शुक्रवार को 11 बजे तक झंडा मैदान में परेड का अंतिम रिहर्सल फुल ड्रेस में किया गया। यहां सीआरपीएफ ,जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट के साथ साथ विभिन्न स्कूलों के स्कूली बच्चों ने परेड में भाग लिया। इस दौरान यहां तैयारियों का जायजा लेने गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार झंडा मैदान पहुंचे और परेड की तैयारियों का निरीक्षण किया। फुल ड्रेस रिर्हसल के दौरान गणतंत्र दिवस को किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को दुहराया गया एवं परेड पार्टियों से मार्च पास्ट सलामी भी ली गई।बताया गया कि गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में मार्च पास्ट परेड मुख्य आकर्षण होगा।