बीते दिन जन आंदोलनकारी फादर स्टेन स्वामी की मुम्बई जेल में भाजपा सरकार द्वारा हत्या के खिलाफ गुरूवार को भाकपा माले एवं इंनौस ने शौक श्रद्धांजलि अर्पित कर पूरे बाजार में काला बिल्ला और पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।जिसमें मुख्य रूप से धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी सचिव नागेश्वर यादव एवं संचालन इंकलाबी नौजवान सभा राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री ने किया।
इस दौरान धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि फादर स्टेन स्वामी की मौत भाजपा सरकार र द्वारा की गई सुनियोजित हत्या है। कहा कि जमानत की जगह उनकी जान ले ली, आज हमलोगों को वरिष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्त्ता फादर स्टेन स्वामी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेना है।
इस प्रतिवाद मार्च निकालकर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि तिसरी के लापता दोनों भाईयों को सकुशल वापस हो, यदि सप्ताह दिनों के अंदर सकुशल घर वापसी नहीं हुई तो भाकपा माले जिले का चक्का जाम करने को बाध्य होगी। आज इस मामले पर स्थानीय विधायक और सांसद चुपी साधे हुए है।
देश में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में अनावश्यक ही अनवरत वृद्धि की जा रही है l ऐसे में कोरोना प्रकोप, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त जनता को सताना अनुचित है l इस जानलेवा वृद्धि से जनकल्याण के लिए धन जुटाए जाने का सरकार का तर्क कतई उचित नहीं है l केन्द्र व राज्य सरकारें अगर पेट्रोल, डीजल आदि पर कर की लगातार मनमानी वृद्धि करके जनता की जेब पर जो भारी बोझ हर दिन डाल रही हैं l उसे तत्काल रोका जाना बहुत ही जरूरी है,वास्तव में यही सरकार का देश की करोड़ों गरीब, मेहनतकश जनता व मध्यम वर्ग पर बड़ा एहसान व भारी जनकल्याण होगा।
मौक़े पर जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, अकलेश यादव, आनंदी यादव, अशोक यादव, पवन चौधरी, सुरेश चौधरी, कन्हैय राम, अमित बर्नावाल, भुखन यादव, गाँधी यादव, राकेश कुमार, पिंटू कुमार, विकास कुमार, जीतेन्द्र कुमार, नारायण यादव, कमलेश यादव, सद्दानंद यादव, दिनेश्वर यादव, राजेश यादव, उपेंद्र यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।