मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत में डीलर द्वारा मनमानी एवं महिलाओं के साथ किए जा रहे दुर्यव्यवहार की सूचना मिलने पर गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली अपने युवा कांग्रेस शिष्टमंडल के साथ राशन डीलर के गोदाम में औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिसमे डीलर द्वारा मनमानी एवं लाभुको के साथ दुर्यव्यवहार करने की बात सामने आई , साथ ही राशन रहते दो तीन दिन तक बेवजह दौड़ाने का काम किया जाता हैं और पूछने पर राशन नहीं दिया जाता हैं! जिसको लेकर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो हसनैन अली ने कहा कि लिखित आवेदन के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मांग किया गया कि उक्त डीलर का लाइसेंस रद्द करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाय अन्यथा गिरिडीह युवा कांग्रेस जनांदोलन के लिए बाध्य होगा !
मौके पर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बंटी अली , बेलाल अहमद हुसैनी , शाहरुख खान , विक्की कुमार , रॉकी दास उपस्थित रहें !