गांडेय में खुशियों और भाईचारगी का त्योहार ईद-उल-फितर भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया गया।
इस क्रम में गांडेय प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम इलाकों में ईद के त्योहार को लेकर काफी चहल पहल देखी गयी।
गांडेय मुख्यालय समेत विभिन्न मुस्लिम इलाकों में ईद को लेकर खुशी का माहौल रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के चेहरे पर एक अलग सी खुशी देखी जा रही थी। सभी नए नए कपड़ों में मुकम्मल वक्त के मुताबिक ईदगाह पहुंच गया था।
मालूम हो कि इस क्रम में गांडेय प्रखंड के डोकीडीह पंचायत अंतर्गत अंजुमन कमिटी महजोरी के ईदगाह में अकीदतमंदों ने अकीदत व एहतराम के साथ ईद की दो रकात नमाज 6 जायज तकबीरो के साथ पढ़ी। उसके बाद सबों ने एक साथ दोनों हाथ उठाकर अपने किये हुए सभी तरह की गुनाहों से माफी के लिए ,अहल-ओ- अयाल की सलामती के लिए ,मुल्क में शांति,अमन-चैन सहित मुल्क की तरक़्क़ी की दुआ मांगी। और खुतबा के बाद सभी एक दूसरे को गले लगाकर भाईचारे और सौहार्द का पैगाम दिया। और फिर एक दूसरे का घर जा जाकर सलाम-जवाब करने का दौर चल पड़ा। इस दौरान अकीदतमंदों की एक टोली भ्रमण करते हुए नात खां का नजराना पेश करते हुए एक दूसरे के घर पहुंच पहुंचकर मीठी सेवइयां खाया और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश किया।