मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिलाध्यक्ष शब्बीर आलम के टेलोडीह स्थित आवास पर मंगलवार रात ईद मिलन समारोह का किया गया आयोजन।बताया गया कि मुस्लिम समुदाय के पाक व एखलाक आपसी भाईचारे का सौहार्दपूर्ण त्योहार ईद के मौके पर मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिलाध्यक्ष शब्बीर आलम के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर अलग अलग क्षेत्रों से सभी समुदायों के लोगों का जमावड़ा लगा रहा।इस अवसर पर शब्बीर आलम ने भी आये मेहमानों की मेहमाननवाजी की और बधाई एंव सुभकामनाएँ दी।