गिरिडीह के भंडारीडीह समेत अन्य इलाकों में ईद की तैयारी जोर शोर से चल रही है। सोमवार को भी बाजारों में खूब रौनक दिखी।बताया गया कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है । रोजेदारों को ईद का बेसब्री से इंतेज़ार है ।ईद को लेकर गिरिडीह के बाजारों में भी काफी रौनक देखी जा रही है,लोग परिवार के साथ खरीदारी में जुटे है । वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से 2 साल तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा वंही अब बाजारों में रौनक देखी जा रही है । कपड़े की दुकान,श्रृंगार स्टोर,जूता चप्पल की दुकानों हो या शॉपिंग मॉल खरीदारी के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ देखी जा रही है । लोगो ने बताया कि 2 साल से त्यौहार बिल्कुल फीका गुजरा, लेकिन लंबे समय के बाद त्यौहार खुल कर मनाने का मौका मिला है । पसंद के कपड़े और सामान खरीदने का मौका मिल रहा है। परिवार के सदस्यों को बाजार से उनके पसंद का सामान दिलाकर काफी खुशी महसूस हो रही है। इधर दुकानदारों ने बताया कि इस बार उन्हें उम्मीद है कि मार्किट की बिक्री बहुत अच्छी रहेगी साथ ही उन्होंने कहा कि ईद को देखते हुए ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर भी दे रहे है । वहीं कश्मीर फैशन मार्ट के राजा खानऔर फैशन वर्ल्ड के मोहम्मद शाहरुख का कहना है कि ग्राहकों में काफी उत्साह है, उन्होंने बताया कि बाजार में शरारा, गाउन, क्रॉप टॉप,लहंगा,सलवार-कमीज, कुर्ती, शरारा-कमीज की बेहद डिमांड है। जंहा ईद को लेकर लोगो मे काफी उत्साह है वहीं इस बार दुकानदारों को भी ईद के बाजार से काफी उम्मीदें है।










