निमियाघाट थाना क्षेत्र के गुरुटांड चेक नाका के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मंगलवार को एक बोलेरो पिकअप वैन से डेढ़ लाख रुपए नगद बरामद किया है। अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अंतर जिला सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस ने गुरुटांड चेक नाका के समीप एक बोलेरो पिकअप वैन से डेढ़ लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। वही पैसे का डिटेल मांगने पर वाहन में सवार लोगों के द्वारा किसी तरह का साक्ष्य नहीं दिखाया गया। जिसके बाद पुलिस ने पैसे को जप्त कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दे की बोलोरो पिकअप वैन नावाडीह से हजारीबाग जा रही थी।