पचंबा थाना के समीप रविवार को उस वक्त जमकर हंगामा हो गया जब डीटीओ ऑफिस के कर्मियों ने वाहन जांच के दौरान तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे बारातियों से भरे चार वाहनों को रोक दिया।
हालांकि बारातियों के द्वारा हंगामा किये जाने के बाद सभी वाहन को छोड़ दिया गया। दरअसल पचंबा थाना के समीप परिवहन विभाग के कर्मियों के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी.
इसी दौरान बिरनी थाना क्षेत्र से कोलडीहा तिलक समारोह में शामिल होने के लिए कुल चार गाडियों में तिलक के लिए समान भर कर बाराती गिरिडीह आ रहें थे.
इसी दौरान परिवहन विभाग के कर्मियों ने सभी चार वाहनों को रोक दिया और कागज़ातों की जांच करने लगे. जांच करने के बाद भी करीब तीन से घन्टे तक वाहनों को रोक कर रखने के बाद सभी बाराती आक्रोशित हो गए और पचंबा थाना परिसर में हंगामा करने लगे और थाना परिसर में ही धरना देने की बात करने लगे. हो – हंगामे के बाद सभी वाहनों को छोड़ दिया गया.