डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा नेता सुरेश प्रसाद मंडल के नेतृत्व में पपरवाटाॅड़ दलित गांव में कार्यक्रम किया गया।यहां सबसे पहले बाबासाहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।बाद में उपस्थित महिला पुरुषों एवं बच्चों के बीच मिठाई एवं चॉकलेट का वितरण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुरेश प्रसाद मंडल ने बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश के लिए किए गए अहम एवं प्रमुख कार्यों की भी जानकारी दीया। साथ ही साथ सामाजिक उत्थान हेतु उनके द्वारा जो कार्य किए गए हैं उनके बारे में भी उपस्थित लोगों को बताया गया । मौके पर भाजपा कार्यकर्ता वासुदेव दास, सुरेश मोहली, दीपक प्रजापति के साथ-साथ अधिवक्ता रूपलाल दास सामाजिक कार्यकर्ता किशोरी दास, मनोज दास कोल्हा दास, पप्पू दास, संतोष दास, तिलक दास, राधा देवी, आशा देवी, सुंदरी देवी, मुन्नी देवी, महादेव दास, कमली देवी, सुगिया देवी, सहित दर्जनों ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित हुए।
 
	    	 
                                







 
                

