गावां भाग 1 से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य नजिया खातून ने कहा कि गावां प्रखंड में डोर स्टेप डिलीवरी में भारी मनमानी किया जा रहा है। अब तक मई माह का पीएमवाई का राशन जनवितरण दुकानों तक नही पहुँच पाया है। इस पर विभाग को शीघ्र पहल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डीलरों को किरोसिन 100 रुपये लीटर दिया जा रहा है। वहीं कार्डधारकों पर दवाब भी दिया जाता है कि तेल का उठाव नही करने पर राशन भी नही दिया जाएगा, उन्होंने मामले में सुधार की मांग विभाग से की है।












